आधार कार्ड Status check और Download कैसे करें?: वर्तमाम में आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान पत्र है जिसमे कार्ड धारक की बायोमेट्रिक और पर्सनल जानकारी रहती है और यह मोबाइल नंबर द्वारा भी जुड़ा रहता है। आधार कार्ड में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है जिसके आधार नम्बर कहते हैं। इस पोस्ट में आधार कार्ड से सम्बंधित जानकारी दी गई है।


आधार (Aadhaar)

आधार कार्ड Status check और Download कैसे करें?

आधार एक पहचान पत्र दस्तावेज है जैसे हमारा मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि होते हैं। लेकिन आधार की खासियत यह है कि इसमें हमारी बायोमेट्रिक जानकारी भी होती है जो कि किसी व्यक्ति की यूनिक पहचान होती है। बायोमेट्रिक में हाथों की उंगलियों के निशान और आंखों का स्कैन किया जाता है। साथ ही आधार में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है जिसे आधार नंबर कहते हैं।

आधार के लिए रजिस्टर अपने नजदिकी आधार पंजीकरण केंद्र में जाकर किया जाता है और इसके बाद UIDAI आधार नंबर जारी करता है तथा कुछ दिनों बाद (लगभग 15 दिनों में) रजिस्टर्ड पते (एड्रेस) पर आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेज दिया जाता है।

आधार कार्ड क्या होता है?

आधार कार्ड एक पहचान पत्र होता है जो कार्ड के रूप में होता है जिसमें आवेदन की फोटो, आवेदक का नाम, पिता का नाम, पता (एड्रेस) और 12 अंकों का आधार नंबर होता है।

आधार कार्ड कैसे बनाएं?

आधार कार्ड बनाने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र में जाना होगा तथा आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को आधार पंजीकरण फॉर्म के साथ जमा करना होगा। उसके बाद आधार पंजीकरण केंद्र में आपका बायोमेट्रिक जानकारी (हाथों की उंगलियों, अंगूठे और आंखों का स्कैन) ली जाएगी। अंत में आधार पंजीकरण के लिए आवेदन पूरा हो जाने के बाद एक्नॉलेजमेंट रसीद मिलेगी जिसमे रेफरेंस नंबर रहता है जिससे आधार पंजीकरण की स्थिति हम खुद ऑनलाइन जांच कर सकते हैं।

आधार पंजीकरण की स्थिति ऑनलाइन कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले MyAadhaar Portal myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद Check Enrolment & Update Status पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें जो आपको आधार पंजीकरण रसीद में सबसे ऊपर की ओर 28 अंकों की संख्या लिखी होगी।
  • कैप्चा कोड डालें और submit करें।
  • अब आपके सामने आधार की स्थिति की जानकारी दिखाई देगी। यदि आप आधार के लिए पंजीकृत हो गए हैं तो कुछ दिनों के बाद आपके पते पर आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस द्वारा पहुचा दिया जाएगा।

 यदि आपको आधार कार्ड जल्दी चाहिए तो आपका ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं जो फिजिकल आधार कार्ड की तरह ही मान्य होता है। ई आधार डाउनलोड करने की प्रक्रिया यहां नीचे बताई गई है।


ई आधार डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले MyAadhaar Portal myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद Download Aadhaar पर क्लिक करें।
  • अब आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी नंबर में से एक को चुनें।
  • अब आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी नंबर डालें।
  • कैप्चा कोड डालें और Send OTP पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को डालें और Submit करें।
  • Congratulations !!! Your Aadhaar Card has been Successfully Downloaded का संदेश स्क्रीन पर दिखाई देगा और आधार ऑटोमैटिक डाउनलोड हो नयेगा।

 आपका आधार लैटर पीडीएफ डाउनलोड हो चुका है लेकिन इसमें पासवर्ड लगा रहता पीडीएफ का पासवर्ड अपने के पहले 4 अक्षर (अंग्रेजी में) और उसके तुरंत बाद आपका जन्म किस वर्ष में हुवा। उदाहरण के लिए मेरा नाम Manoj और मेरा जन्म वर्ष 1994 है मेरे लिए आधार लैटर का पासवर्ड  MANO1994 होगा। आपके लिए पासवर्ड आपके नाम और जन्म वर्ष के अनुसार होगा। पासवर्ड डालकर पीडीएफ खोलें और ई आधार कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।


महत्वपूर्ण लिंक्स


FAQ

ई आधार क्या होता है?
ई आधार आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी होती है जिसका इस्तेमाल आधार कार्ड के तौर पर भी किया जा सकता है।

मास्क्ड आधार कार्ड क्या है?
मास्क्ड आधार कार्ड आधार कार्ड की कॉपी होती है जिसमे आधार नंबर केवल अंतिम 4 अंक ही दिखाई देते हैं और बाकी अंक XXXX-XXXX के फॉर्मेट में छुपे रहते हैं।

आधार कार्ड कितने दिन में बन जाता है?
Uidai के अनुसार आधार कार्ड बनने में 90 दिनों का समय लग सकता है लेकिन लगभग 15 दिनों में आधार कार्ड बन जाता है।