जीमेल (Gmail) इंटरनेट की दुनिया में आपकी एक प्रकार की पहचान हैं।आजकल तो स्मार्टफोन (Smartphone) का बिना email address के काम नही चलता हैं। जीमेल आईडी (G-mail ID) ही आपका ईमेल पता (Email address) होता हैं।
इस पोस्ट में जीमेल क्या है और जीमेल (Gmail) कैसे बनाते हैं और जीमेल एड्रेस बनाने के लिए क्या क्या चाहिए आदि जानकारी बताई गई है।

जीमेल (Gmail)

ईमेल आईडी (Email Id) इंटरनेट में संदशो के आदान प्रदान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।जिस प्रकार आपके घर के पते पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपको चिट्टी संदेश भेजे जाते हैं उसी प्रकार  ईमेल पते (Email address) पर इंटरनेट के माध्यम से आपको चिट्ठी या संदेश भेजे जा सकते हैं।

जीमेल (Gmail) का पूरा नाम (Full FormGoogle Mail हैं क्योंकि इसे गूगल (Google) ने ही विकसित किया हैं।Gmail को सबसे पहले सन 2004 में लोगों के लिए शुरू किया गया था।

Gmail ससब्से लोकप्रिय email service हैं क्योंकि यह सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट google.com का ही हैं।वेसे इंटरनेट में बहुत से अन्य email provider भी हैं जिसमे proton mail, yahoo mail, microsoft outlook आदि हैं।

Gmail id कैसे बनााएं| How to create Gmail id

जीमेल आईडी मोबाइल में कैसे बनाये? | How to create Gmail id in smartphone
Gmail id कैसे बनाते हैं?

जीमेल (Gmail) इंटरनेट की ईमेल सेवा (Email service) हैं जिसके द्वारा आप इंटरनेट पर ईमेल (E-mail) भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं।जीमेल (G-mail) बिल्कुल मुफ्त हैं जिसके लिए आपको एक भी रुपये नहीं देना होता हैं।

Gmail ID बनाने के लिए क्या चाहिए ?

जीमेल (Gmail) एक  Email Service हैं जो कि मुफ्त हैं।ईमेल एकाउंट (Create Email account) बनाने के लिए आपको एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन और कुछ सामान्य जानकारी जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर आदि चाहिए। बस अब आप तैयार हैं अपनी ईमेल आईडी या जीमेल आईडी बनाने के लिए।


जीमेल आईडी (Gmail ID) एंड्राइड स्मार्टफोन से कैसे बनाते हैं?

  • Step: #1 – एंड्राइड स्मार्टफोन (Android smartphone) की सेटिंग में जाये।
  • Step: #2Users & accounts में जाकर add account को सेलेक्ट करने के बाद गूगल (Google) को सेलेक्ट करें।
  • Step: #3checking info होने के बाद  Create Account को सेलेक्ट करें और for myself को सेलेक्ट करें।
  • Step: #4 – इसके बाद सामान्य जानकारी (basic information) नाम, डेट ऑफ बर्थ और लिंग (gender) भरे और next को सेलेक्ट करें।
  • Step: #5 – अब अपना email address चुने।
  • Step: #6 – अब email account का password कम से कम 8 डिजिट का बनाये।
  • Step: #7Yes, i'm in को सेलेक्ट कर मोबाइल नम्बर (mobile number) को gmail account से जोडें।
  • Step: #8– अब review your account info पेज पर आपको आपका email id दिखेगा।इसके बाद next को सेकेक्ट करें।
  • Step: #9I agree को सेलेक्ट कर सेवा शर्ते मंजूर करें।

अरे वाह क्या बात हैं आपने Gmail id बना ली हैं।अब आप इस Email का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Gmail account का इस्तेमाल कहाँ करें | Gmail ID बनाने के फायदें

  1. Gmail Account बनाकर आप ईमेल सेवा (E-mail service) का इस्तेमाल कर सकते हैं।अब आपको पोस्ट ऑफिस जाकर चिट्ठी भेजने की कोई जरूरत नहीं हैं।आप इंटरनेट के माध्यम से EMAIL भेजकर अपना काम कर सकते हैं।
  2. Gmail Account बनाने पर आप गूगल (Googl) के अन्य प्रोडक्ट्स Goggle drive, Youtube, Google Photos और Blogger आदि का इस्तेमाल भी मुफ्त में कर सकते हैं।
  3. सरकरीं नौकरी (Govt jobs) हो या प्राइवेट नौकरी (private jobs) के लिए आजकल Email की आवश्यकता होती हैं।आजकल प्राइवेट कंपनियों में Resume, CV, Biodata आदि भी ऑनलाइन (online) ही ईमेल (Email) के माध्यम से जमा करवाये जा रहे हैं।


Gmail id बनाने के लिए स्टेप्स फोटो (photos) के साथ नीचे बताया हैं आप इसे पढ़ कर ओर फोटो देख कर सिख सकते हैं।

Gmail ID मोबाइल से कैसे बनाये step by step फोटो देख कर सीखे


1. सबसे पहले आप मोबाइल की सेटिंग (Settings) में जाएं

सबसे पहले आप मोबाइल की सेटिंग (Settings) में जाएं


2. सेटिंग में आने के बाद Accounts पे क्लिक करें।


सेटिंग में आने के बाद Accounts पे क्लिक करें।


3. Accounts में आने के बाद add account पर क्लिक करें।

Accounts में आने के बाद add account पर क्लिक करें।


4. Add account के बाद google पर क्लिक करें।

select google



5. Google पर क्लिक करते ही आपके सामने Checking info लिखा आएगा।



Google पर क्लिक करते ही आपके सामने Checking info लिखा आएगा।

6. चेकिंग इन्फो के बाद Sign in with your google account का पेज खुलेगा।अब आपको Create account पर क्लिक करना हैं।


चेकिंग इन्फो के बाद Sign in with your google account का पेज खुलेगा।अब आपको Create account पर क्लिक करना हैं।


7. Create account पर क्लिक करते ही आपके पास 2 ऑप्शन आएंगे। 
पहला for myself 
दूसरा to manage my business
आपको पहले ऑप्शन फ़ॉर माइ सेल्फ पर क्लिक करना हैं। 

Create account पर क्लिक करते ही आपके पास 2 ऑप्शन आएंगे।  पहला for myself  दूसरा to manage my business आपको पहले ऑप्शन फ़ॉर माइ सेल्फ पर क्लिक करना हैं।


8. इसके बाद Create a google account का पेज खुलेगा।आपको इसमे first name और last name डालना हैं। जैसे-  first name राम (Ram) और last name चौधरी (chaudhari।आप अपना नाम  डालेंगे ओर  Next पर क्लिक कर देंगे।

इसके बाद Create a google account का पेज खुलेगा।आपको इसमे first name और last name डालना हैं। जैसे-  first name राम (Ram) और last name चौधरी (chaudhari।आप अपना नाम  डालेंगे ओर  Next पर क्लिक कर देंगे।

9. इसके बाद  आपको अपना डेट ऑफ बर्थ (जन्म की तारीख) और जेंडर (लिंग) डालकर next पर क्लिक करना होगा।


इसके बाद  आपको अपना डेट ऑफ बर्थ (जन्म की तारीख) और जेंडर (लिंग) डालकर next पर क्लिक करना होगा।

10. अब आप महत्वपूर्ण पृष्ठ पर हैं। आपको अपना email id यहां पर चुनना या टाइप करना होगा जो आईडी आप बनाना चाहते हैं। गूगल आपको id के लिए सुझाव देगा। आप सुझाव में दी गयी ईमेल को सेलेक्ट कर के Next कर सकते हैं या आप Create your own gmail  address  पर टिक करें और आपने आईडी टाइप करें।

आप आईडी डालते समय कोई स्पेस नही देना हैं।जो ईमेल आईडी आप यह डालोगे उससे याद कर लेना हैं या कही लिख ले ताकि आप भूलें न।
ईमेल आईडी में @gmail.com के आगे का जो हिस्सा होता हैं उसे user name भी कहा जाता हैं।

उदाहरण - मेरा ईमेल आईडी maxx02mb@gmail.com हैं,तो मेरा  user name maxx02mb  होगा।
अब आपको अपना user name चुनना हैं। user नाम 6 से लेकर 30 कैरेक्टर तक हो सकता हैं, जिसमे अक्षरों नंबरो और सिम्बल्स का प्रयोग कर सकते हैं।

choose gmail user name

जैसे मुझे ईमेल बनाना हैं। maxx02mb@gmail.com
 तो मैं  maxx02mb टाइप करुंग और  next पर क्लिक कर दूंगा। अगर  ये आईडी किसी के पास नही होगा तो यह आईडी मुझे मिल जाएगा।


gmail user name example

11. Email Address कन्फर्म होने पर आपको पासवर्ड (password) बनाने के लिए स्क्रीन पर ऑप्शन आएगा।पासवर्ड कम से कम 8 डिजिट का होना चाहिए। पाासवर्ड डालकर next पर क्लिक करें।

create password

12. इसके बाद add phone नंबर का ऑप्शन आएगा, आपको पेज को नीचे करना हैं वहां आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे
Skip और I am in का।

जीमेल आईडी मोबाइल में कैसे बनाये? | How to create Gmail id

आप skip/ I am in को सेलेक्ट करते हैं  तो आपके सामने review your account info page खुलेगा। इसमे आपका नाम और आपका नई email id लिखा होगा।देखने के बाद आप next पर क्लिक करें।

review info

इसके बाद आप privecy policy के पेज पर चले जाओगे और पेज को नीचे करने पर आप I agree पर जैसे आप क्लिक करोगे आपका एकाउंट बन जायेग।


जीमेल आईडी मोबाइल में कैसे बनाये? | How to create Gmail id

अब आपका gmail एकाउंट बन गया हैं ओर अब आप जीमेल आईडी को इस्तेमाल Email के तौर पर कर सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल से कोई मदद मिली तो इस लेख को शेयर करे।सवाल हो तो कमेंट करें। धन्यवाद

अगर आपको कोई सवाल हो तो कमेंट करें।इस पोस्ट को शेयर करें अगर आपको इससे मदद मिली हैं।
धन्यवाद।