फेसबुक (FACEBOOK) ससब्से लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट (Social media site) हैं।वेसे इंटरनेट में बहुत से अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट (Social media site) भी हैं जिसमे Twiter, snapchat, Reddit, tiktok आदि हैं।
फेसबुक की आईडी कैसे बनाये | How to create Facebook ID in Hindi
फेसबुक में आईडी बनाना बहुत आसान हैं। 5 मिनट में ही आप स्मार्टफोन (Mobile) से फेसबुक आईडी (Facebook ID) बना सकते हैं। अगर आपके फोन में फेसबुक नही हैं तो सबसे पहले Facebook App डाउनलोड व इनस्टॉल करें।
मोबाइल से फेसबुक आईडी कैसे बनाये | How to create Facebook ID in Mobile
- Step: #1. सबसे पहले आपको अपने फोन (Mobile) में Facebook App को खोले।
- Step: #2. फेसबुक App को खोलने के बाद नई आईडी बनाने के लिए Create New Facebook Account ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- Step: #3. अब Join facebook पेज Next बटन को सेलेक्ट करें।आवाज के साथ फेसबुक आईडी बनाने में आपकी मदद करेगा ।
- Step: #4. Whats your name पेज में अपना नाम डाले और next पर क्लिक करें।
- Step: #5. Whats your birthday में अपनी डेट ऑफ बर्थ (Date of birth) डाले और next करें।
- Step: #6. Whats your gender पेज में अपना gendar (लिंग) को सेलेक्ट कर next करें।
- Step: #7. Enter your mobile number पेज में अपना मोबाइल नंबर डाल कर next करें। अगर आप मोबाइल नंबर से आईडी नही बनाना चाहते हैं तो पेज में sign up with email को सेलेक्ट कर सकते हैं।
- Step: #8. Choose a password पेज में पासवर्ड बनाये और next करें।पासवर्ड कम से कम 6 अक्षरों या अंक का होना चाहिए।
- Step: #9. Finish signing up पेज पर अब sign up without uploading my contects पर या sign up को सेलेक्ट करें।
बडिया👌 आपने Facebook ID बना ली हैं।अब आप फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको इस आर्टिकल से कोई मदद मिली तो इस लेख को शेयर करे। सवाल हो तो कमेंट में लिििखें
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ