श्री देव सुमन विश्वविद्यालय (SDSUV): Original Degree Online Apply | Status Check

Manoj
1

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की Original Degree के लिए Online Apply  कैसे करें? पूरी प्रक्रिया Step-by-Step जानें। नमस्ते दोस्तों! क्या आप श्री देव सुमन विश्वविद्यालय (Sri Dev Suman University - SDSU) के पूर्व छात्र हैं और अपनी Original Degree के लिए Online आवेदन करना चाहते हैं? अगर हाँ, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। पहले जहाँ इस प्रक्रिया में काफी दौड़ भाग और समय लगता था, वहीं अब विश्वविद्यालय ने इसे पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है।

इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की Original Degree के लिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया स्टेप-बाय-स्टेप बताऊँगा|

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय Original Degree Online Apply 2025

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की Original Degree के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? पूरी प्रक्रिया Step-by-Step

Original Degree के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने से पहले, निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी तैयार रखें।


आवश्यक दस्तावेज (Important Documents)

  1. मार्कशीट्स की कॉपी: सभी सेमेस्टर/वर्ष की मार्कशीट
  2. आधार कार्ड की कॉपी (पहचान प्रमाण के लिए)

SDSUV Original Degree ऑनलाइन आवेदन

नीचे बताए स्टेप्स को पढ़कर आप Original Degree के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://sdsuv.ac.in/ पर जाएं।

स्टेप 2: Academic Links' सेक्शन ढूंढें।

होमपेज पर निचे की ओर स्क्रोल करें और Academic Links सेक्शन पर जाएँ । अब वहाँ Apply Online for Original Degree पर क्लिक करें। Academic Links सेक्शन About us और Latest news सेक्शन के नीचे मिलेगा।

स्टेप 3: Apply Online पर क्लिक करें।

अब आप अगले पेज पर है जिसपे Apply Online for Original Degree Certificate (SriDev Suman Uttarakhand Vishwavidhyalay) लिखा दिखेगा। इस पेज मे नीचे Step to Apply Online और Instructions भी लिखे होंगे। इन्हे पढ़े और नीचे की ओर स्क्रोल करें। लास्ट में चैक बॉक्स पर टिक करें और Apply Online पर क्लिक करें।

स्टेप 4:  Applicant verification करें।

Apply Online पर क्लिक पर क्लिक करने के बाद Applicant verification पेज खुलेगा इस पेज पर Mobile number और Email Address डालें और Submit पर क्लिक करें। इसके बाद CAPTCHA Code को डालें और Submit करें।

स्टेप 5: Student details भरें

अब आपको Student details को भरना होगा। जिसमे ये चीजें भरें:

  1. नाम
  2. पिता का नाम
  3. जन्म तिथि
  4. Roll number (लास्ट ईयर/ सेमेस्टर), 
  5. Enrollment number, 
  6. कोर्स का नाम
  7. Collage का नाम
  8. कोर्स टाइप
  9. पास होने का साल
  10. रिजल्ट स्टेटस
  11. डिवीजन

इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

मार्कशीट pdf 3 साल की या सभी सेमेस्टर की एक ही pdf में बना कर अपलोड करें फिर इसके नीचे आधार कार्ड की कॉपी को भी अपलोड करें।

इसके बाद आवेदक अपना डाक पता (Postal Address) लिखें। जहाँ आपको डिग्री मंगवानी है।

इसके बाद लास्ट में Submit बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6:  Application Form Preview चैक करें

Application Form Preview में अभी तक जानकारी आपने भरी है वो यहाँ दिखा ई देगी, इसे ध्यान से पढ़ें और नीचे चैक बॉक्स पर चैक करें और Confirm पर क्लिक करें। यदि कोई गलती है तो Edit पर क्लिक करें और सुधार करेंगे।

स्टेप 7: Application Registration Number को नोट करें। (importent)

Confirm पर क्लिक करने के बाद next स्क्रीन मे आपको आपका एप्लिकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा दिखेगा इसे नोट कर लें या इसका स्क्रीनशॉट ले लें (मोबाइल में स्क्रीनशॉट पॉवर बटन के साथ वॉल्यूम डाउन बटन से लें)। एप्लिकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट करना बहुत जरूरी है जिससे आप बाद मे अपना एप्लिकेशन का स्टेटस चैक भी जर सकते हैं। बिना एप्लिकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर के एप्लिकेशन स्टेटस नही देख सकते है। (alert-success)

SDSUV Original Degree Online Apply Status Check

  1. 1.  SDSU विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 
  2. जाऐ।
  3. 2. Academic Links' सेक्शन में Apply Online for Original Degree पर क्लिक करें।
  4. 3. Application Status / Download degree copy के विकल्प पर क्लिक करें।
  5. 4. Only Registered Candidates sign in सेक्शन  में अपना Application Numberdate of birth और CAPTCHA Code डालें और Sign in पर क्लिक करें।
  6. 5. Sign in के बाद डिग्री की वर्तमान स्थिति आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। यदि ये Stetus ग्रीन कलर मे है तो आपकी degree जल्द ही आपके पास पहुचने वाली है। ये है स्टेटस:
    • Processing, 
    • Processing by University
    • Download Front Degree
    • Download back degree

SDSUV Original Degree Online Apply | Video tutorial

विडिओ के माध्यम से समझने के लिए नीचे दिए गए इस विडिओ को देखें|


महत्वपूर्ण सुझाव (Important Tips)

Details की जाँच: फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी भरी गई जानकारी को दोबारा जरूर चेक कर लें। गलत जानकारी होने पर आवेदन रद्द हो सकता है।

दस्तावेजों की क्वालिटी: अपलोड किए जाने वाले सभी दस्तावेज साफ और पढ़ने योग्य होने चाहिए।

अधिकारियों से संपर्क: अगर ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान कोई दिक्कत आती है, तो विश्वविद्यालय के रेजिस्ट्रार कार्यालय या एग्जामिनेशन सेल से संपर्क करें। उनका contact नंबर आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।

वेबसाइट को बुकमार्क कर लें: आवेदन प्रक्रिया के दौरान बार-बार वेबसाइट पर जाना पड़ता है, इसलिए इसे बुकमार्क करना एक अच्छा विचार है।

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की यह ऑनलाइन सुविधा छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी राहत है। अब आप घर बैठे ही कुछ ही मिनटों में अपनी Original Degree के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बस इस गाइड को फॉलो करें और अपनी डिग्री प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान बनाएं।

क्या आपका कोई सवाल है? नीचे कमेंट में पूछना न भूलें!

Disclaimer: यह पोस्ट सामान्य जानकारी के आधार पर बनाई गई है। प्रक्रिया में समय-समय पर बदलाव हो सकते हैं। सबसे सटीक और updated जानकारी के लिए हमेशा श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ही refer करें। (alert-warning)

महत्वपूर्ण लिंक SDSUV

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट sdsu.ac.in
Apply Online for Original Degree Apply Original Degree Here
SDSU Context page link SDSU Context page

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top