Bhulekh Uttarakhand 2025: भूलेख (खाता खतौनी) उत्तराखंड ऑनलाइन कैसे देखें?: यदि आप उत्तराखंड राज्य के निवासी हैं और अपने जमीन की जानकारी देखना चाहते हैं तो उत्तराखंड सरकार के राजस्व विभाग ने जमीन के दस्तावेजो को डिजिलीकृत करना आरंभ कर दिया है। अब उत्तराखंड के निवासी ऑनलाइन खाता खतौनी को देख सकते हैं। इस पोस्ट में उत्तराखंड भूलेख / खाता खतौनी को ऑनलाइन कैसे देखें की जानकारी दी गई है।

उत्तराखंड भुलेख (खाता खतौनी)

Bhulekh Uttarakhand 2025: भूलेख (खाता खतौनी) उत्तराखंड ऑनलाइन कैसे देखें? खाता खतौनी प्रिंटआउट
How to check Uttarakhand Bhulekh khata khatauni in Hindi


भुलेख का अर्थ हमारे नाम हमारे परिवार के मुखिया के नाम कितनी जमीन है यह जानकारी सरकार का राजस्व विभाग अपने रिकॉर्ड में रखता है। भुलेख को खाता खतौनी भी कहते हैं जिसकी जानकारी लेने के लिए हमे तहसील के चक्कर लगाने पड़ते हैं जिसमे कभी कभी पूरा दिन बर्बाद हो जाता है। लेकिन वर्तमान में उत्तराखंड सरकार द्वारा अपनी सेवाओं का डिजिटलीकरण तेजी से किया जा रहा है जिससे उत्तराखंड के निवासियों को इसका लाभ मिल रहा है।

भूलेख उत्तराखंड की वेबसाइट bhulekh.uk.gov.in है जिसे बोर्ड ऑफ रेवेन्यू उत्तराखंड द्वारा संचालित किया जाता है। जहां से उत्तराखंड भुलेख और खाता खतौनी की प्रतिलिपि को डाउनलोड, गांव का नक्शा देखना आदि सेवाएं का इस्तेमाल किया जा सकता है।

उत्तराखंड भुलेख वेबसाइट पर अपना भुलेख/ खाता खतौनी कैसे देखे और प्रिंट आउट निकालें?

ऑफिसियल भूलेख उत्तराखंड वेबसाइट से आप नीचे बताए तरीके से अपना भुलेख / खाता खतौनी देख सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

  1. ऑफिसियल भूलेख उत्तराखंड वेबसाइट bhulekh.uk.gov.in पर जाएं।
  2. ऊपर दाई ओर Public ROR पर क्लिक करें
  3. जनपद चुने में से अपना जिला चुनें
  4. तहसील चुने में से अपना तहसील चुनें
  5. ग्राम चुनें में से अपना गांव चुनें
  6. अब आपके सामने 7 विकल्प जैसे - खसरा/गाटा द्वारा, खाता संख्या द्वारा, रजिस्ट्री द्वारा, म्युटेशन दिनांक द्वारा, विक्रेता द्वारा, क्रेता द्वारा और खातेदार के नाम द्वारा आदि दिखेंगे। इनमें से आसान विकल्प  खातेदार के नाम द्वारा को चुनें।
  7. खातेदार का नाम लिखें और उसके आगे खोजें पर क्लिक करें।
  8. इसके बाद नीचे आपको खातेदारों के नाम की लिस्ट में से अपने खातेदार के नाम को चुनें और ऊपर हरे रंग के उध्वरण देखें बटन पर क्लिक करना है।
  9. अब स्क्रीन पर आपके खाता खतौनी /भुलेख की जानकारी दिख रही है इसे प्रिंट आउट निकाल लें।

महत्वपूर्ण लिंक

ऊत्तराखण्ड भुलेखbhulekh.uk.gov.in
खाता खतौनी देखें
(Public ROR)
यहां क्लिक करें