UPI कैसे इस्तेमाल करें?: इस पोस्ट में यूपीआई क्या है, यूपीआई कैसे काम करता है, यूपीआई आईडी कैसे बनाएं, यूपीआई नंबर क्या है और यूपीआई से सम्बंधित प्रश्नोत्तर आदि की जानकारी नीचे दी गयी है।
यूपीआई (UPI)
यूपीआई (UPI) डिजिटल पेमेंट की एक तकनीक हैं जिसे 2016 में भारत सरकार के NPCI ने BHIM APP के साथ लॉन्च किया था। UPI का फुलफॉर्म 'Unified Payment Interface' हैं।
डिजिटल पेमेंट की दुनिया में यूपीआई (UPI) आपकी एक प्रकार की पहचान हैं। यूपीआई आईडी (UPI ID) आपका पेमेंट प्राप्त करने का वर्चुअल पता होता हैं।
यूपीआई (UPI) एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक एकाउंट में पैसे आसानी से भेज सकते हैं।
आसान भाषा में बोले तो यूपीआई (UPI) डिजिटल माध्यम से रुपयों का आदान प्रदान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं जिस प्रकार जीमेल (Gmail) से इंटरनेट के माध्यम से ईमेल भेजे व प्राप्त किये जाते हैं उसी प्रकार यूपीआई (UPI) से एक बैंक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में रुपयों का लेनदेन किया जा सकते हैं।
|
UPI ID कैसे बनाये 2025 |
यूपीआई कैसे काम करता है?
यूपीआई की तकनीकी में बैंक एकाउंट को एक वर्चुवल पते के साथ जोड़ दिया जाता है जिसे वीपीए (VPA) कहते हैं। इस वीपीए (VPA) के द्वारा एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक एकाउंट में रुपयों का लेन-देन सम्भव होता है।
वीपीए (VPA) क्या होता हैं?
वीपीए (VPA) का फुल फॉर्म वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (virtual payment address) होता है इसी VPA को ही सामान्यतः यूपीआई आईडी (UPI ID) कहा जाता हैं।यूपीआई आईडी (UPI ID) बनाने के लिए क्या चाहिए?
UPI ID बनाने के लिए हमे ये चीजें चाहिए।
- बैंक खाता (Account Number)
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (जो आपके बैंक खाते से link हो),
- डेबिट कार्ड (ATM CARD),
- स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन,
- UPI Apps जैसे BHIM APP गूगल-पे, फोन-पे, या बैंकों के upi apps।
यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?
- Step: #1 - सबसे पहले BHIM UPI APP को Google play store से इनस्टॉल करें और open करें।
- Step: #2 - अपनी भाषा का चयन करें।
- Step: #3 - Registered Mobile Number (जो बैंक खाते से लिंक हो) को चुने।
- #Step: #4 - BHIM UPI APP का Passcode सेट करें।
- Step: #5 - अपना Bank Account को चुने।
- Step: #6 - UPI PIN सेट करें को सेलेक्ट करें।
- Step: #7 - एटीएम कार्ड की जानकारी डाले।
- Step: #8 - Registered mobile number में प्राप्त OTP को डाले।
- Step: #9 - 6 अंको का UPI PIN डाले और सही (√) के बटन को सेलेक्ट करें।
- Step: #10 अब आपका UPI ID बन चुना हैं।
सामान्यतः अगर आपने 'BHIM APP' के द्वारा यूपीआई में रजिस्टर किया है तो 10 अंको का मोबाइल नंबर के साथ @UPI आपका यूपीआई आईडी हैं।
जैसे- मेरा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 1234567890 हैं तो मेरा यूपीआई आईडी 1234567890@UPI होगा।
यूपीआई पिन क्या होता है?
यूपीआई पिन 6 अंकों का एक पासवर्ड पिन होता है जिसका इस्तेमाल बैलेंस चेक करने और अपने एकाउंट से रुपयों को दूसरे एकाउंट में भेजने के लिए जाता है।अपना UPI PIN किसी के साथ साझा न करें। कोई भी बैंक आपके UPI PIN को स्टोर नहीं करता है और ना ही बैंक आपसे UPI PIN मांगता है। पेमेंट प्राप्त करने के लिए भी upi pin की आवश्यकता नही होती है।
यूपीआई आईडी कैसे पता करें?
- सबसे पहले BHIM app को खोलें।
- Passcode डालें।
- सबसे ऊपर अपने प्रोफाइल/नाम के नीचे आपका यूपीआई आईडी लिखा दिखाई देगा जिसका प्रारूप 1234567890@upi होगा।
यूपीआई (UPI) के फायदे क्या है?
UPI किसी भी समय और किसी (जिसपे बैंक खाता हो) को भी रुपये भेजने की सुविधा देता है।
UPI से मनी ट्रांसफर UPI ID, QR code scan, मोबाइल नंबर और बैंक खाते (Bank Account) की जानकारी से कर सकते है। UPI में QR code scan मनी ट्रांसफर करने का सबसे तेज तरीका हैं। जिससे समय की काफी बचत होती है।
UPI की मदद से हम किसी की पैसा का भुगतान करने के लिए रिकवेस्ट भी किया जाता है।
UPI की मदद से आप ऑनलाइन पैसा का भुगतान बहुत आसानी और जल्दी में कर सकते है। UPI में 1 लाख प्रति माह तक पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं और अन्य मोबाइल वॉलेट से अधिक है।
यूपीआई (UPI) के नुकसान क्या है?
यूपीआई (UPI) के नुकसान ये सुनने में ही अजीब लगता हैं।UPI के फायदे तो बहुत हैं लेकिन कोई नही UPI के नुकसान की बात भी कर लेते हैं।
UPI का नुकसान यह ही हैं कि अगर आप UPI की बेसिक जानकारी नही हो तो आपका नुकसान हो सकता हैं और आप ऑनलाइन फ्रोड का शिकार हो सकते हैं।
UPI की बेसिक जानकारी | ऑनलाइन फ्रोड से कैसे बचे?
- 1. UPI PIN को कभी शेयर ना करें।
- 2. केवल मनी ट्रांसफर (money transfer) और बकाया (balance) देखने के लिए ही अपना UPI PIN का इस्तेमाल करें।
- 3. पेमेंट रिसीव (Payment recieve) करते समय कभी भी UPI PIN डालने का विकल्प नही आता है।
- 4. UPI इस्तेमाल करते समय दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
FAQ: यूपीआई (UPI)
लोगो द्वारा UPI से सम्बंधित पूछे जाने वाले कुछ सामान्य सवालो के जवाब यहां दिए गए हैं।
यूपीआई (UPI) क्या होता हैं?
यूपीआई (UPI) एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक एकाउंट में पैसे आसानी से भेज सकते हैं।साथ ही ऑनलाइन भुगतान (Online payment) कर सकते है और रुपयों को भेज सकते हैं व प्राप्त कर सकते हैं।UPI से पैसा भुगतान करना बहुत आसान है।
यूपीआई (UPI) का Full form क्या होता हैं?
UPI का Full form 'Unified Payment Interface' और हिंदी में एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ होता हैं।
यूपीआई आईडी (UPI ID) क्या होता हैं?
UPI का इस्तेमाल करने के लिए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (Virtual Payment Address) की जरूरत होती हैं।इसी Virtual Payment Address (VPA) को ही UPI ID कहा जाता हैं।
यूपीआई पिन (UPI PIN) क्या होता है?
यूपीआई पिन (UPI PIN) का फुल फॉर्म Unified Payment Interface Personal Identification Number होता हैं।यूपीआई पिन सामान्यतः 6 अंकों का होता है।जिससे आप पैसों को भेजने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
यूपीआई नंबर (UPI Number) क्या है?
यूपीआई नंबर सामान्यतः मोबाइल नंबर ही होता हैं यदि एक से अधिक यूपीआई ऍप्लिकेशन्स का उपयोग कर रहे हैं तो यूपीआई नंबर 8 से 9 अंकों का बना सकते हैं।
लेनदेन के दौरान गलत यूपीआई पिन दर्ज करने से क्या होगा?
लेनदेन के दौरान गलत UPI pin दर्ज से लेनदेन सफल नही हो पायेगा।
मैंने यूपीआई (UPI) रजिस्ट्रेशन कर रहा हूँ लेकिन इसमें मेरा बैंक एकाउंट दिखाई नहीं दे रहा है?
ऐसी स्थिति में, आप कृपया सुनिश्चित करें कि आपके बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर (mobile number linked to bank account) से ही रजिस्ट्रेशन कर रहे हो।यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुङा नहीं है तो आप UPI के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं।
मैं UPI के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भुगतान कैसे करूं?
UPI के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) के लिए भुगतान (payment) करने के लिए आपको पेमेंट पेज पर upi को चुनना होगा। इसके बाद आपको अपना VPA (Virtual Payment Address) दर्ज करना होगा।VPA आपका UPI ID होता हैं। अपना UPI ID डाले और PAY NOW बटन दबाए। इसके बाद UPI APP में जाकर approve to pay में जाएं औऱ ऑनलाइन शॉपिंग की पेमेंट को accept करे और upi पिन डाल कर पेमेंट पूरा करे।अब वापिस ऑनलाइन शापिंग लगे पर जाए।आपका पेमेंट साफ्ट हो चुका होगा।
UPI से पैसा ट्रान्सफर करने की अधिकतम सीमा क्या है?
वर्तमान समय में UPI से पैसा ट्रान्सफर करने की अधिकतम सीमा 5 लाख रुपये है।
मैं अपना UPI pin भूल गया हूँ, नया यूपीआई पिन कैसे बनाऊ?
अगर कोई अपना यूपीआई पिन भूल जाता है तो उसे अपने डेबिट कार्ड विवरण (ATM Card details) और बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered mobile no. in Bank A/C) का उपयोग करके एक New UPI PIN बना सकते है।
यूपीआई किसके लिए नही है?
अगर आपको कोई सवाल हो तो कमेंट करें।इस पोस्ट को शेयर करें अगर आपको इससे मदद मिली हैं।
0 टिप्पणियाँ