उपनल (UPNL) वैकेंसी और उपनल पंजीकरण की जानकारी 2025

उपनल (UPNL) वैकेंसी और उपनल पंजीकरण की जानकारी 2025: यदि आप उपनल में नौकरी ढूंढ रहे हैं और उपनल से सम्बंधित जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट में उपनल से सम्बंधित जानकारी जैसे- उपनल क्या है, उपनल में रिक्त पदों (वैकेंसी) की जानकारी, उपनल ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया और उपनल से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर आदि की जानकारी दी गयी हैं।

उपनल (UPNL)

उपनल (UPNL) वैकेंसी और उपनल पंजीकरण की जानकारी 2024
उपनल (यूपीएनएल) वैकेंसी 2025 और उपनल रजिस्टट्रेश  2025 की जानकारी

उपनल एक आउट सोर्सिंग एजेंसी है जो समय समय पर उत्तराखंड राज्य में पूर्व सैनिक (ESM) व उनके आश्रितों के लिए संविदा आधारित नौकरियों की रिक्त पदों की भर्तियां करता हैं जिसके लिए आवेदन करने के लिए उपनल मे पंजीकरण करना अनिवार्य होता हैँ।

उपनल (UPNL) का फुलफोर्म उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड हैं जो उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी विभागों में भूतपूर्व सैनिकों (Ex-Service Men) और उनके आश्रितों (ESM Dependents) को नौकरी (JOB) प्रदान करने का एक प्रमुख माध्यम है। उपनल के तहत रिक्त पदों के लिए आवेदन उपनल के आरपीओ ऑफिस से कर सकते हैं।


उपनल वैकेंसी 2025

उपनल में देहरादून और हल्द्वानी आरपीओ हैं जो विभिन्न वैकेंसी को उपनल की वेबसाइट पर लिस्ट करते हैं और उसी आरपीओ ऑफिस से रिक्त पदों के लिए आवेदन किया जा सकता हैं।

उपनल देहरादून आरपीओ में नवीनतम वैकेंसी 2024

उपनल आरपीओ देहरादून में उपनल की वेबसाइट पर अभी कोई भी UPNL Vacancy को अपडेट नही की गई है।


उपनल हल्द्वानी आरपीओ में नवीनतम वैकेंसी 2024

उपनल हल्द्वानी आरपीओ में उपनल की वेबसाइट पर अभी कोई भी UPNL Vacancy को अपडेट नही की गई है।


उपनल में नवीनतम वैकेंसी को कैसे देखें?

उपनल में नवीनतम वैकेंसी 2025 की जानकारी देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।

  1.  उपनल ऑफिसियल वेबसाइट upnl.co.in को खोलें।
  2. इसके बाद मेनू बार में रिक्तियां व निविदायें टैब के अंदर रिक्तियां (Vacancies) पर क्लिक करें।

यहां नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर के भी उपनल ऑफिसियल वेबसाइट के रिक्तियां (Vacancies) पेज पर पहुचा जा सकता है। जहां से उपनल में नवीनतम नौकरियों के रिक्त पदों की अपडेटेड लिस्ट मिल सकती है 👇

उपनल आधिकारिक वेबसाइट पर उपनल की नई भर्तीयां उपलब्ध है। जानकारी देखने के लिए डायरेक्ट लिंक👉नवीनतम उपनल नौकरियों की जानकारी 👈पर क्लिक करें।


उपनल में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

उपनल में उपलब्ध रिक्त पदों (Vacancy) के लिए आवेदन करने के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य हैं जो उपनल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता हैं। यूपीएनएल ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर रिक्तियां व निविदाएं टैब में नामांकन (Enrollment for job) पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन फॉर्म को भर कर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

नीचे आपको उपनल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है ये बताया गया है जिससे आप आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

उपनल (UPNL) ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) प्रक्रिया

  1. step: 1 – सबसे पहले उपनल की Official Website upnl.co.in पर जाएं।
  2. step: 2 – मेनू बार में ‘रिक्तियां/निविदाएं’ के अंतर्गत नामांकन (enrollment for job) को सेलेक्ट करे।
  3. step: 3 – नामांकन (enrollment for job) पेज में अपनी कैटेगरी चूने
  4. step: 4 – ऑनलाइन फॉर्म (online form) को भरें।
  5. step: 5 – submit करे और पंजीकरण / नामांकन संख्या (Enrollment no.) की नॉट करें।

यदि आपको विस्तार से उपनल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को जानना है तो यहां नीचे बताया गया है।

उपनल ऑनलाइन रजिस्ट्रशन प्रक्रिया विस्तार से

  1. सबसे पहले, आपको उपनल की आधिकारिक साइट upnl.co.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको स्क्रीन के ऊपर की ओर मेनूबर में ‘रिक्तियां/निविदाएं‘ पर जाना होगा।
  3. (note – अगर आप मोबाइकफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो “रिक्तियां/निविदाएं” ऑप्शन को 1 सेकंड के लिए दबाएं रखें।)
  4. इसके बाद ‘रिक्तियां/निविदाएं‘ के साथ 3 ऑप्शन आएंगे आपको “नामांकन (enrollment for job)” को सेलेक्ट करना हैं।
  5. इसके बाद आपके सामने नामांकन (enrollment for job) पेज खुलेगा, इस पेज में आप अपनी कैटेगरी (Category) को सेलेक्ट करेंगे।पूर्व सैनिक और उनके आश्रित (ESM and dependants) में से अपनी केटेगरी को सेलेक्ट करें।
  6. इसमे बाद आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म (online form) खुलेगा। इस ऑनलाइन फॉर्म में आपको applicant personal details, Applicant Qualification Details और Applicant Job Preference डालनी होगी।
  7. applicant personal details में UPNL RPOजिला (district)आवेदक का नामपिता का नामपता (address)आरक्षण श्रेणी (Reservation)जन्म तिथि (date of birth)आधार नंबर (aadhar number)मोबाइल नंबर (mobile nubmer)ईमेल (Email ID) आदि भरना होगा।
  8. Applicant Qualification Details में आपकी शैक्षिक योग्यता भरनी होगी।
  9. Job Preference में Health, housekeeping, hospitality, technical और ayush / aayurvedic में से किसी एक का चुनाव करे और जिला चुने।
  10. अब Submit बटन को दबाए।submit बटन को दबाते ही आपके सामने Enroolment summary window खुलेगा जिसमे आपका enroolment refrence number दिखेगा। इसे नोट कर ले या स्क्रीनशॉट ले ले।

ऊपर बताए गए दिशा निर्देशों को अगर आपने सही से फॉलो किया हैं और अंत मे आपको एनरोलमेंट रेफरेंस नंबर मिल गया है तो आपका उपनल रजिस्ट्रेशन हो चुका हैं। 

यदि आपने उपनल में रजिस्टर कर लिया है लेकिन अपना नामांकन संख्या (Enrollmemt no.) भूल गए हैं या आप एनरोलमेंट नंबर नोट नही कर पाएं तो आप अपना नामांकन संख्या का पता नीचे बताई गई प्रक्रिया से कर सकते हैं।

उपनल नामांकल संख्या कैसे पता करें?

  • सबसे पहले upnl.co.in पर जाएं।
  • मेनू बार में रिक्तियां/निविदाएं के अंदर नामांकन (Enrolment for job) पर क्लिक करें।
  •  अब स्क्रीन के नीचे पीले रंग के बटन पर क्लिक करें जिस पर "नामांकन संख्या प्राप्त करने हेतु" लिखा है।
  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक डालें।
  • "Get your Enrolment ref. no." पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर आपका उपनल नामांकल संख्या दिखाई देगा इसे नोट करलें।

उपनल से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न (UPNL FAQ)

प्रश्न. उपनल का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर. उपनल का फुल फॉर्म उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड है।


प्रश्न. उपनल का मतलब क्या होता है?
उत्तर. उपनल का मतलब पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाला आउटसोर्सिंग एजेंसीसे है जो विभिन्न विभागों में संविदा आधार पर रिक्त पदों पर भर्ती करवाता है।


प्रश्न. उपनल की official website क्या है?
उत्तर. उपनल की official website upnl.co.in है।


प्रश्न. उपनल के नए रिक्त पदों की जानकारी कहाँ से मिलेगी?
उत्तर. उपनल के नए रिक्त पदों (New vacancies) की जानकारी उपनल की ऑफिसियल साइट (upnl.co.in) में जाकर menu में रिक्तियां/Vacancies सेक्शन पर क्लिक कर के देख सकते है।


प्रश्न. उपनल में रिक्त पदों की भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए क्या करे?
उत्तर. उपनल में उपलब्ध रिक्त पदों की भर्ती (Recruitment) से संबंधित जानकारी व पूछताछ के लिए ईमेल rpo@upnl.co.in पर संपर्क कर सकते हैं और अधिक जानने के लिए उपनल Contect Page पर जाएं।


प्रश्न. उपनल में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर. उपनल में किसी भी रिक्त पद के लिए आवेदन करने से पहले उपनल में पंजीकरण करना अनिवार्य है उसके बाद ही उपलब्ध रिक्त पदों के लिए आवेदन (Apply) करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार उपनल के कार्यालय में जाकर या उपनल की ईमेल (E-mail) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपनल के संपर्क पेज में जाकर उपनल के कार्यालय से संलर्क किया जा सकता है।


प्रश्न. उपनल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
उत्तर. उपनल की official website upnl.co.in पर जाकर उपनल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। उपनल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस पोस्ट में बताई गई है।


प्रश्न. उपनल में कौन रजिस्टर कर सकता है?
उत्तर. उपनल में केवल पूर्व सैनिक और पूर्व सैनिकों के आश्रित रजिस्टर कर सकते हैं।


प्रश्न. उपनल कर्मी क्या होता है?
उत्तर. उपनल द्वारा पूर्व सैनिक और पूर्व सैनिकों के आश्रितों को विभिन्न विभागों में संविदा आधार पर रिक्त पदों पर भर्ती कराया जाता है। उपनल द्वारा संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को उपनल कर्मी कहते हैं।

उपनल से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक

उपनल की आधिकारिक वेबसाइट upnl.co.in
उपनल ऑनलाइन पंजीकरण रजिस्टर करने के लिए क्लिक करें
उपनल वेकैंसी Upnl latest vacancies के लिए क्लिक करें
उपनल संलर्क सूत्र contact पेज के लिए यहां क्लिक करें

यदि आपको इस पोस्ट से सम्बंधित सवाल व सुझाव हैं तो नीचे कमेंट में लिखें । धन्यवाद!


एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ