वोटर कार्ड (voter Card) से सम्बंधित जानकारी 2025

वोटर कार्ड (voter Card) से सम्बंधित जानकारी : वोटर कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए पहचान का प्रमाण होता है जिसके द्वारा भारतीय नागरिक अपना वोट दे सकते हैं। इस साल आम चुनाव होने जा रहे हैं जिसमे अपना वोट देने के लिए वोटर कार्ड की जरूरत पड़ेगी। यदि आपके पास वोटर कार्ड नही है और अपना नया वोटर कार्ड बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में वोटर कार्ड से सम्बंधित जानकारी दी गई है।

वोटर कार्ड (Voter Card) 2025


वोटर आईडी कार्ड जिसे हिंदी में मतदाता पहचान पत्र कहते हैं यह भारतीय नागरिक को 18 साल होने के बाद मतदाता सूची में नाम रजिस्टर होने के बाद बनता है जिसके बाद ही चुनाव में मतदान (vote) दिया जा सकता है।

 वोटर आईडी कार्ड को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाता है। चुनाव आयोग ही सारी चुनाव सम्बन्धी प्रक्रियाओं की देखरेख करता है।

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन सी चीजें चाहिए?

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए नीचे बताई गई चीज चाहिए होती है।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म तिथि प्रमाण सम्बन्धी दस्तावेज (स्वहस्ताक्षरित)
  • एड्रेस सम्बन्धी दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

वोटर आईडी कैसे बनाये?

पहले वोटर आईडी बनाने की प्रक्रिया बहुत ही जटिल थी जिसमे केवल ऑफलाइन माध्यम से नजदीकी प्राथमिक स्कूल में जाकर फॉर्म भर कर और आवश्यक दस्तावेज जमा कर के बनवाया जाता था लेकिन आजकल डिजिटल क्रांति के जमाने में वोटर कार्ड बनाने की प्रिक्रिया भी डिजिटल /ऑनलाइन हो चुकी है। अब आप अपना वोटर आईडी कार्ड अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

मतदाता पोर्टल पर रजिस्टर कैसे करें?


मोबाइल या कंप्यूटर से वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए पहले आपको मतदाता पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा जिसके बाद ही आप ऑनलाइन वोटर कार्ड बना सकते हैं। रजिस्टर करने की प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई है।
  • Step 1: सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएं।
  • Step 2 : अब रजिस्टर करने के लिए Sign up पर क्लिक करें।
  • Step 3: अब Mobile no. Email, और कैप्चा कोड डाल मर Continue पर क्लिक करें।
  • Step 4: अब अपना नाम डालें यदि आपका लास्ट नाम नही है तो उसे खाली छोड़ दें।
  • Step 5: अब पासवर्ड डालें और पासवर्ड कन्फर्म करें।
  • Step 6: अब Request OTP पर क्लिक करें।
  • Step 7: अब मोबाइल नंबर पर आये otp को डालें और Register पर क्लिक करें।

 आप मतदाता पोर्टल पर रजिस्टर हो चुके हैं अब आप ऑनलाइन मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) बना सकते हैं। Login पर क्लिक कर के मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें और फॉर्म 6 भर के ऑनलाइन आवेदन करें।

ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे बनाये?

  • Step 1: सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएं।
  • Step 2: अब Login पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Rewuest OTP पर क्लिक करें।
  • Step 3: अब मोबाइल नंबर आये OTP को डालें और Verify & Login पर क्लिक करें।
  • Step 4: अब Fill Form 6 पर क्लिक करें।
  • Step 5: अब अपना राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र चुनें और Next पर क्लिक करें।
  • Step 6: अब पर्सनल डिटेल में नाम डालें और फोटो अपलोड करें और Next पर क्लिक करें।
  • Step 7:  अब रिलेटिव डिटेल में रिलेटिव को चुनें और उनका नाम डालें और Next करें।
  • Step 8: कांटेक्ट डिटेल में अपना मोबाइल नंबर डालें और उसे OTP से verify करें और अपना Email एड्रेस डालें और Next करें।
  • Step 8: अब आधार डिटेल्स में आधार नंबर पर क्लिक करें और आधार नंबर डालकर Next पर क्लिक करें।
  • Step 9: Gender में अपना जेंडर चुनें और Next करें।
  • Step 10:  Date of Birth details में अपनी जन्म तिथि चुनें और जन्म तिथि से सम्बंधित दस्तावेज को फोटोकॉपी (जिस पर आपके हस्ताक्षर (Sign) हो) को अपलोड करें और Next पर क्लिक करें।
  • Step 11: अब Present address details में अपना वर्तमान पता भरें और वर्तमान पते से सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें और Next पर क्लिक करें।
  • Step 12: Disebility details में जानकारी भरें।सहायक दस्तावेज (डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट) अपलोड करें।और Next पर क्लिक करें। यदि आप दिव्यांग जन नही है तो केवल Next पर क्लिक करें।
  • Step 13: अब Family member details में अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी भरें।
  • Step 14: अब Declaration में पूछी जानकारी भरें और Next पर क्लिक करें।
  • Step 14: अब कैप्चा कोड भरें और preview and Submit पर क्लिक करें।
  • Step 15: अब फॉर्म को ध्यान से पढ़ें को गलती तो नही रह गई, यदि सब सही है तो Submit पर क्लिक करें।

Submit करने के बाद स्क्रीन पर फॉर्म सफतापूर्वक सबमिट होने का मैसेज दिखाई देगा जिसमे रेफरेंस नंबर भी लिखा होगा इसे नोट कर लें। डाउनलोड  एकनोलेजमेन्ट पर क्लिक कर के सबमिट फॉर्म का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।

फॉर्म भरने के 15 से 20 दिनों में आपके एड्रेस पर आपका वोटर आईडी कार्ड पहुचा दिया जाता है। 

यदि आप अपना वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं तो प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

वोटर आईडी कार्ड के ऑनलाइन आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

  • Step 1: सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएं।
  • Step 2: अब Login पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Rewuest OTP पर क्लिक करें।
  • Step 3: अब मोबाइल नंबर आये OTP को डालें और Verify & Login पर क्लिक करें।
  • Step 4: अब Track Application Stetus पर क्लिक करें।
  • Step 5: अब Reference no. डालें State चुने और Submit पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर नीचें टेबल फॉर्मेट में आपकी जानकारी दिखाई देगी। यदि आपका Epic number बन चुका है आप अपना E voter Card डाउनलोड कर सकते हैं।

E Voter Card कैसे डाउनलोड करें?

  • Step 1: सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएं।
  • Step 2: अब Login पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Rewuest OTP पर क्लिक करें।
  • Step 3: अब मोबाइल नंबर आये OTP को डालें और Verify & Login पर क्लिक करें।
  • Step 4: अब E-EPIC Download पर क्लिक करें।
  • Step 5: अब Epic no. या Reference no. डालें और अपना State चुनें और Search लर क्लिक करें।
  • Step 6: अब Send OTP पर। क्लिक करें और मोबाइल नंबर पर आये OTP को डालकर Verify करें।
  • Step 7: अब Download EPIC पर क्लिक करें।
 आपका ई वोटर कार्ड डाउनलोड हो गया है अब आप इसका प्रिंटआउट निकाल कर इसका उपयोग वोटर आईडी की तरह ही कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.in
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in

यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में लिखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ