यूकेएमएसएसबी (UKMSSB) से संबंधित जानकारी

 यूकेएमएसएसबी (UKMSSB) से संबंधित जानकारी: इस पोस्ट में UKMSSB क्या है, UKMSSB के फॉर्म कैसे भरें और UKMSSB से सम्बंधित कुछ सवाल जवान की जानकारी दी गयी है।

 

यूकेएमएसएसबी (UKMSSB)

यूकेएमएसएसबी (UKMSSB) से संबंधित जानकारी
यूकेएमएसएसबी की जानकारी


यूकेएमएसएसबी (UKMSSB) का हिंदी में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड और अंग्रेजी में फुल फॉर्म Uttarakhand Medical Service Selection Board होता है। उत्तराखंड राज्य में चिक्तिसा सेवा से सम्बंधित सरकारी नौकरियों की भर्ती के लिए एक मुख्य चयन आयोग हैं।

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) की स्थापना उत्तराखंड विधान सभा द्वारा एक अधिनियम (कानून) बना कर और राज्यपाल के अनुमोदन के बाद 06 अप्रैल 2015 को देहरादून जनपद में की गई थी जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के लोगों के लिए उच्चतम मानक की चिकित्सा सुविधाओं की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता को पूरा करना।

यूकेएमएसएसबी (UKMSSB) ऑनलाइन फॉर्म 2024

यूकेएमएसएसबी (UKMSSB) द्वारा वर्तमान में उपलब्ध सरकरीं नौकरी भर्ती की जानकारी के लिए यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक साइट ukmssb.org पर जाकर देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए  ukmssb.in से कर सकते है। वर्तमान में UKMSSB द्वारा रिक्त पदों के लिए भर्ती नही निकली गयी है।

यूकेएमएसएसबी (UKMSSB) के फॉर्म कैसे भरें?

  1. सबसे पहले यूकेएमएसएसबी (UKMSSB) की ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल ukmssb.in पर जाएं।
  2. अब जिन पद के लिए आवेदन करना है उसके आगे लिखें के के आगे लिखे 'click here' पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद Login पर क्लिक करें।
  4. अब candidate Register here पर क्लिक करें।
  5. 'Registration' करने के लिए आपको अपना कोर्स का नाम, अपना नाम, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर डालें और Generate OTP पर क्लिक करें।
  6. मोबाइल और ईमेल पर आए OTP को बताई गई जगह पर डालें और Submit करें। 
  7. स्क्रीन पर आपके लॉगिन डिटेल्स लॉगिन और पासवर्ड दिखाई देगा उसे नोट कर ले और proceed पर क्लिक करें। SMS द्वारा भी लॉगिन डिटेल्स मोबाइल पर भेज दी जाएगी जाएगी।
  8. अब पर्सनल डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स, डोमिसाइल डिटेल्स (स्थायी निवास प्रमाण पत्र की जानकारी), केटेगरी आरक्षण की डिटेल्स, कैंडिडेट डिटेल्स और अदर डिटेल्स भरे और फॉर्म को एक बार सावधानी पूर्वक चेक करें कही गलती तो नही है। और लास्ट में update पर क्लिक करें।
  9. Proceed to step 2 क्लिक करें।
  10. अपनी शैक्षिक योग्यता की जानकारी भरें।
  11. रजिस्ट्रेशन डिटेल्स को भरें और Proceed to Step 3 पर क्लिक करें।
  12. फोटो, हस्ताक्षर (signature) और डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें। सभी डाक्यूमेंट्स को एक पीडीएफ फाइल के रूप में बना कर अपलोड करें।
  13. डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद Proceed to step 4 पर क्लिक करें।
  14.  Proceed to step 4 पर क्लिक करने के बाद डिक्लेरेशन में चेकबॉक्स पर क्लिक करें और Online payment पर क्लिक करें।
  15. Confirm पर क्लिक करें।
  16. अब UPI, ATM Card, Netbsnking आदि के माध्यम से आप ऑनलाइन पेमेंट करें।
  17. पेमेंट हो जाने के बाद एप्लीकेशन पोर्टल पर लॉगिन करें।
  18. लॉगिन होने के बाद Proceed to step 5 पर क्लिक करें और अपना फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

यूकेएमएसएसबी FAQ

Q. यूकेएमएसएसबी का फुल्फॉर्म क्या है?
A. यूकेएमएसएसबी का फुल्फोर्म Uttarakhand Medical Service Selection Board और  हिंदी में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड होता है।

Q.यूकेएमएसएसबी की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?
A. यूकेएमएसएसबी की OFFICIAL Website ukmssb.org है।

Q. यूकेएमएसएसबी के फॉर्म कहाँ से भरते हैं?
A. यूकेएमएसएसबी के फॉर्म ukmssb.in से भर सकते हैं। इस पोस्ट से आपको यूकेएमएसएसबी से सम्बन्धित जानकारी दी गई हैं।अगर आपका कोई सवाल हैं तो कमेंट में लिखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ