यूकेपीएससी (UKPSC) से संबंधित जानकारी: इस पोस्ट में ukpsc क्या है, ukpsc के फॉर्म कैसे भरें और ukpsc से सम्बंधित कुछ सवाल जवान की जानकारी दी गयी है।
यूकेपीएससी (UKPSC)
![]() |
यूकेपीएससी की जानकारी |
यूकेपीएससी (UKPSC) अर्थात उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service
Commission) उत्तराखंड राज्य का सरकारी नौकरियों की भर्ती का एक मुख्य चयन आयोग
हैं जो उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की भर्ती व
चयन प्रक्रिया करवाता हैं।
यूकेपीएससी (UKPSC) की स्थापना 14 मार्च 2001 में हरिद्वार जनपद
में की गई थी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग उत्तराखंड राज्य के विभिन्न विभागों में
रिक्त पदों के लिए विज्ञापन, भर्ती प्रक्रिया, प्रतियोगी परीक्षा, साक्षात्कार व
प्रमाण पत्रों का सत्यापन आदि कार्य मुख्य कार्य हैं।
A. यूकेपीएससी का फुल्फोर्म Uttarakhand Public Service Commission और हिंदी में उत्ततराखं लोक सेवा आयोग है।
Q.यूकेपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?
A. यूकेपीएससी की OFFICIAL Website psc.uk.gov.in है।
Q. UKPSC Application portal website क्या है?
A. UKPSC Application portal website https://ukpsc.net.in/ है।इस पोस्ट से आपको यूकेपीएससी से सम्बन्धित जानकारी मिली हैं।अगर आपका कोई सवाल हैं तो कमेंट में लिखें।
यह भी देखें UKSSSC की जानकारी
यूकेपीएससी (UKPSC) ऑनलाइन फॉर्म 2024
यूकेपीएससी (UKPSC) द्वारा वर्तमान में उपलब्ध सरकरीं नौकरी भर्ती की जानकारी के लिए यूकेपीएससी की आधिकारिक साइट पर जाए। वर्तमान में उपलब्ध भर्तियों की जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक एप्लीकेशन पोर्टेट ukpsc.net.in पर देख सकते है।Tip- यदि आप मोबाइल द्वारा वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो
आयोग की एप्लीकेशन पोर्टल साइट को डेस्कटॉप मोड (desktop mode) में खोले अन्यथा
आप एप्लीकेशन पोर्टल वेबसाइट को ढंग से इस्तेमाल नही कर पाएंगे।
यूकेपीएससी (UKPSC) के फॉर्म कैसे भरें?
- सबसे पहले यूकेपीएससी की ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल ukpsc.net.in/ पर जाएं।
- यूकेपीएससी की ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल पर जाने के बाद विज्ञप्ति के आगे लिखे 'click here to apply' बटन को दबाये। इसके बाद फॉर्म को भरने के लिए दिशा निर्देश आपके सामने आएंगे उन्हें पढ़े और अंत में apply now बटन को दबाएं।
- 'Registration' करने के लिए आपको समानय जानकारी जैसे- नाम, जन्म तिथि, जाति, पता, और log in password बनाना होगा।
- 'Registration' करने के बाद educational details/ शैक्षिक योग्यता संबंधी जानकारी भरें।
- फोटो और हस्ताक्षर (signature) को अपलोड करें।फोटो का साइज 20 से 50 KB बीच और signature का साइज 10 से 50 KB के बीच होना चाहिए।
- review page में भारी गयी जानकारी को ध्यान से देखे और कोई गलती न होने पर submit करें।
- 'Application form submit' करने के बाद application fees का भुगतान करें और form को print करें।
यूकेपीएससी (UKPSC) FAQ
Q. यूकेपीएससी का फुल्फॉर्म क्या है?A. यूकेपीएससी का फुल्फोर्म Uttarakhand Public Service Commission और हिंदी में उत्ततराखं लोक सेवा आयोग है।
Q.यूकेपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?
A. यूकेपीएससी की OFFICIAL Website psc.uk.gov.in है।
Q. UKPSC Application portal website क्या है?
A. UKPSC Application portal website https://ukpsc.net.in/ है।इस पोस्ट से आपको यूकेपीएससी से सम्बन्धित जानकारी मिली हैं।अगर आपका कोई सवाल हैं तो कमेंट में लिखें।
0 टिप्पणियाँ