उत्तराखंड सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन रोजगार पंजीकरण कैसे करें?

उत्तराखंड सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन रोजगार पंजीकरण से सम्बंधित जानकारी: उत्तराखंड राज्य में सभी शिक्षित अभ्यर्थियों को जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार पंजीकरण करना अनिवार्य होता है। जिससे राज्य सरकार सभी अभ्यर्थियों की जानकारी से उनके लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करती है।

इस पोस्ट में उत्तराखंड सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन रोजगार पंजीकरण 2024 से सम्बंधित जानकारी के बारे में बताया गया है। जिसमे सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण, संशोधन आदि के बारे में बताया गया है।

उत्तराखंड सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन रोजगार पंजीकरण 2025

उत्तराखंड सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण

उत्तराखंड सेवायोजन कार्यालय प्रशिक्षण एवं रोजगार निदेशालय उत्तराखंड के अंतर्गत आता है जिसका मूल उद्देश्य युवाओं का रोजगार पंजीकरण करना और नौकरी चाहने वालों की नियुक्ति में सहायता करना है। साथ ही डेटा बेस का भी निर्माण करना जिससे रिक्त पदों और नौकरी के योग्य उम्मीद्वारों की जानकारी तिमाही आधार पर एकत्र की जाती है।

उत्तराखंड सेवायोजन कार्यालय रोजगार पंजीकरण 2025 (Online Apply)

यदि आप अपना रोजगार पंजीकरण करना चाहते हैं और आप सेवायोजन कार्यालय (एम्प्लॉयमेन्ट ऑफिस)जाने में असमर्थ हैं तो भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के तहत उत्तराखंड सरकार ने अपणि सरकार पोर्टल लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन रोजगार पंजीकरण भी करवा सकते हैं या अपनें नजदीकी कंप्यूटर सेन्टर या सीएससी में जाकर भी ऑनलाइन रोजगार पंजीकरण करवा सकते हैं।

अपणि सरकार पोर्टल की सेवाओं का इस्तेमाल करने से पहले पोर्टल में Sign up करना अनिवार्य होता है। जिसके बाद ही आप विभिन्न ऑनलाइन सेवाओ के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन नया रोजगार पंजीकरण कैसे करें? (Online Apply)

उत्तराखंड सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन नया रोजगार पंजीकरण करने के लिए स्टेप्स यहां नीचे बताए गए हैं।

  1. सबसे पहले अपनी सरकार पोर्टल eservices.uk.gov.in पर जाएं।
  2. यूजर आईडी (रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल) और पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड भर के लॉगिन करें
  3. नए आवेदन के लिए अनुरोध करें पर क्लिक करें।
  4. सेवायोजन विभाग पर क्लिक करें।
  5. नए रोजगार पंजीकरण करने के लिए रोजगार पंजीकरण पर क्लिक करें।
  6. आवेदक का फोटो अपलोड करें। जो 100KB से कम आकार और jpeg या png फॉर्मेट में होना चाहिए।
  7. आवेदक के अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करें। जिसमे हाई स्कूल अंकपत्र या प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र (तहसील द्वारा) और उच्चतम योग्यता अंकपत्र (12वी/स्नातक का अंकपत्र सामान्यतः) अपलोड कर सकते हैं।
  8. आवेदक के वैकल्पिक दस्तावेज अपलोड करें। जिसमें आधार कार्ड और जाति प्रमाणपत्र अपलोड कर सकते हैं।
  9. जमा करें पर क्लिक करें।
  10. सामान्य जानकारी भरें। जिसमें आवेदक का नाम, माता-पिता का नाम,  ईमेल आईडी, लिंग, जन्म तिथि, वैवाहिक स्थिति, जन्म तिथि का प्रमाण (हाइस्कूल प्रमाणपत्र), आधार नंबर, जाति, धर्म, सेवायोजन कार्यालय, मोबाइल नम्बर, साक्षरता स्तर, भाषा, विकलांग, पूर्व सैनिक, शहरी या ग्रामीण आदि जानकारी भरनी है।
  11. पत्र व्यवहार का पता और स्थाई पता भरें
  12. राज्य निवास प्रमाणपत्र के सम्बंध में जानकारी भरें और सहेजे (save) पर क्लिक कर के आगे बढ़े पर क्लिक करें। राज्य निवास प्रमाणपत्र में स्थाई निवास प्रमाण पत्र से सम्बंधित जानकारी और आधार कार्ड नम्बर डालना है।
  13. शैक्षिक योग्यता को जोड़ें और सहेजे पर क्लिक करके आगे बढ़ें पर क्लिक करें। शैक्षिक योग्यता में 10वी, 12वी, और उच्चतर शैक्षिक योग्यता को जोड़ सकते है।
  14. जाति की जानकारी भरें और  सहेजे पर क्लिक करके आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
  15. घोषणा और समीक्षा विवरण के आगे दोनों जगह टिक करें और सहेजे पर क्लिक करें।
  16. अंत में जमा करें पर क्लिक करें।

कभी कभी आवेदन फॉर्म को जमा करेने के बाद पेमेंट का ऑप्शन भी आता है जिसमे आपको 30 रुपये का पेमेंट करना पड़ता है।

उत्तराखंड सेवायोजन कार्यालय में रोजगार पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद 3 से 15 दिन के भीतर आपका पंजीकरण सेवायोजन कार्यालय में हो जाता है। जिसकी जानकारी उत्तराखंड अपनी सरकार पोर्टल में लॉगिन कर के ली जा सकती है और सेवायोजन कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।

रोजगार पंजीकरण कार्ड डाउनलोड कैसे करें? Employment card (X-10) download process

  • सबसे पहले apni sarkar portal eservices.uk.gov.in पर जाएं।
  • यूजर आईडी (रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल) और पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड भर के लॉगिन करें
  • Approved Applications पर क्लिक करें।
  • सेवा रोजगार पंजीकरण पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल कर के अंत में प्रमाणपत्र पर क्लिक करें
प्रमाणपत्र पर क्लिक करते ही आपका रोजगार पंजीकरण कार्ड [Employment card (X-10)] डाउनलोड हो जाएगा जिसका प्रिंटआउट निकल सकते हैं।

उत्तराखंड सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण कैसे करें? (Online Apply)

उत्तराखंड सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण करने के लिए स्टेप्स यहां नीचे बताए गए हैं।
  • सबसे पहले अपनी सरकार पोर्टल eservices.uk.gov.in पर जाएं।
  • यूजर आईडी (रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल) और पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड भर के लॉगिन करें
  • नए आवेदन के लिए अनुरोध करें पर क्लिक करें।
  • सेवायोजन विभाग पर क्लिक करें।
  • रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण (renew) करने के लिए रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण पर क्लिक करें।
  • आवेदक का फोटो अपलोड करें। जो 100KB से कम आकार और jpeg या png फॉर्मेट में होना चाहिए।
  • आवेदक के अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करें। जिसमे हाई स्कूल अंकपत्र या प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र (तहसील द्वारा), उच्चतम योग्यता अंकपत्र (12वी/स्नातक का अंकपत्र) और रोजगार कार्ड x-10 (पुराना रोजगार कार्ड) को अपलोड करें।
  • आवेदक के वैकल्पिक दस्तावेज अपलोड करें। जिसमें जाति प्रमाणपत्र अपलोड कर सकते हैं।
  • जमा करें पर क्लिक करें।
  • विवरण के अंतर्गत पंजीकरण के प्रकार में मौजूदा को चुनें और रोजगार पंजीकरण संख्या, सेवायोजन कार्यालय और जन्म तिथि चुने और सहेजें पर क्लिक कर के आगे बढ़े पर क्लिक करें।
  • मौजूदा विवरण में रोजगार पंजीकरण की जानकारी दिखेगी इसके बाद सहेजें पर क्लिक कर के जमा करें पर क्लिक करें।

यदि आवेदन फॉर्म को जमा करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आता है तो आपको 30 रुपये का पेमेंट करना होगा है। पेमेंट के बाद आपका आवेदन सेवायोजन कार्यालय में चले जाएगा और 3 से 15 दिनों के भीतर आपका रोजगार कार्ड रिन्यू हो जाएगा। जिसे आप उत्तराखंड अपनी सरकार पोर्टल पर लॉगिन कर के डाउनलोड कर सकते हैं।


उत्तराखंड सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन रोजगार पंजीकरण योग्यता संशोधन कैसे करें? (Online Apply)

उत्तराखंड सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन रोजगार पंजीकरण योग्यता संशोधन करने के लिए स्टेप्स यहां नीचे बताए गए हैं।

  • सबसे पहले अपनी सरकार पोर्टल eservices.uk.gov.in पर जाएं।
  • यूजर आईडी (रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल) और पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड भर के लॉगिन करें
  • नए आवेदन के लिए अनुरोध करें पर क्लिक करें।
  • सेवायोजन विभाग पर क्लिक करें।
  • रोजगार पंजीकरण योग्यता संशोधन करने के लिए पंजीकरण योग्यता संशोधन पर क्लिक करें।
  • आवेदक का फोटो अपलोड करें। जो 100KB से कम आकार और jpeg या png फॉर्मेट में होना चाहिए।
  • आवेदक के अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करें। जिसमे हाई स्कूल अंकपत्र या प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र (तहसील द्वारा), उच्चतम योग्यता अंकपत्र (12वी/स्नातक का अंकपत्र), रोजगार कार्ड x-10 (पुराना रोजगार कार्ड) और COT दस्तावेज (जिस दस्तावेज का संसोधन करना है वह दस्तावेज) को अपलोड करें।
  • जमा करें पर क्लिक करें।
  • अब सामान्य जानकारी भरें और सहेजें पर क्लिक कर कर आगे बढ़े पर क्लिक करें। सामान्य जानकारी में पंजीकरण संख्या, सेवायोजन कार्यालय और जन्म तिथि को चुनें।
  • शैक्षिक योग्यता को जोड़ें और सहेजें पर क्लिक कर के आगे बढ़े पर क्लिक करें। अधिकतम 3 शैक्षिक योग्यता को ही जोड़ा जा सकता है।
  • घोषणा में चेकबॉक्स में टिक करें और जमा करें पर क्लिकरें।

यदि पेमेंट को ओशन आता है तो 30 रुपये का पेमेंट कर के फॉर्म सबमिट किया जा सकता है जिसके बाद 3 से 15 दिनों में संशोधित रोजगार कार्ड को उत्तराखंड अपनी सरकार पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ