UKSSSC से सम्बंधित जानकारी: यूकेएसएसएससी (UKSSSC) का फुल फॉर्म उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग है जो उत्तराखंड राज्य में विभिन्न सरकारी विभागों के अन्तर्गत समूह ग के रिक्त पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी का चयन करता है जिसके लिए आयोग रिक्त पदों का विज्ञापन से लेकर परीक्षा और दस्तावेजो का सत्यापन पर करता है।
यूकेएसएसएससी (UKSSSC)
![]() |
UKSSSC की जानकारी |
UKSSSC समूह ग भर्ती 2025 की जानकारी
UKSSSC फॉर्म कैसे भरें?
- Step1. सबसे पहले आपको UKSSSC की आधिकारिक ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल https://uksssc.co.in/ पर जाएं।
- Step2. इसके बाद आप जिस फॉर्म को भरना चाहते हैं उसके आगे लिखे Click here to apply विकल्प को सेलेक्ट करें।
- Step3. आवेदन पत्र भरने के निर्देश को ध्यान से पढ़े और apply now पर क्लिक करें।
- Step4. पर्सनल डिटेल्स भरें और लॉगिन पासवर्ड बनाएं।
- Step5. अब Click here to continue पर क्लिक करें और Login Password और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन पर क्लिक करें।
- Step6. एडिकेशन डिटेल्स और अन्य डिटेल्स भरें।
- Step7. डॉक्यूमेंट्स, सिग्नेचर, फोटो सावधानीपूर्वक अपलोड करें।
- Step8. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और Submit के बटन पर क्लिक करें।
- Step9. आपने ऑनलाइन फॉर्म भर लिया हैं अब आवेदन पत्र डाउनलोड करें या इसका प्रिंट आउट निकल लें।
UKSSSC ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंटआउट को सुरक्षित रखे क्योकि बाद में एडमिट कार्ड को निकालने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर की जरूरत होती है जो प्रिंटआउट में लिखा रहता है।
आजकल UKSSSC ने पदनाम - परिवहन आरक्षी/आबकारी सिपाही/उप आबकारी निरीक्षक के शारीरिक नाप जोख व दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए हैं।
यदि आपको UKSSSC के पदनाम - परिवहन आरक्षी/आबकारी सिपाही/उप आबकारी निरीक्षक के शारीरिक नाप जोख व दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है तो uksssc एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले UKSSSC की वेबसाइट्स sssc.uk.gov.in पर काएँ।
- इसके बाद पदनाम-परिवहन आरक्षी/आबकारी सिपाही/उप आबकारी निरीक्षक के शारीरिक नाप जोख व दक्षता परीक्षा के प्रवेश पत्र हेतु क्लिक करें पर क्लिक करें या uksssc.co.in पर जाएं।
- अगले पेज पर click here पर क्लिक करें या डायरेक्ट https://uksssc.co.in/INTG23GrcAdmitPhyV01/ पर जाएं।
- इसके बाद Login करें। तीन तरीको से लॉगिन कर सकते हैं।
- login With email और password से
- Application no. और Date of Birth से
- Login with First name, Fathets's name और date of birth से
- Print पर क्लिक कर के एडमिट कार्ड डाउनलोड और प्रिंटआउट निकाल लें।
FAQ UKSSSC
Q. यूकेएसएसएससी का फुल फॉर्म क्या है?
Ans : यूकेएसएसएससी को हिंदी में फुल फॉर्म उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और अंग्रेजी में UKSSSC; UTTARAKHAND SUBORDINATE SERVICE SELECTION COMMISSION है।
Q. UKSSSC की Official websites क्या हैं?
Ans. यूकेएसएसएससी की वेबसाइट्स नीचे दी गयी है।
- Uksssc की main official website sssc.uk.gov.in हैं।
- Official application portal website https://uksssc.co.in/ और recruitment.uksssconline.in/ है।
- Official संवाद website uksssc-samvad.com/
- Admit card download link - https://uksssc.co.in/INTG23GrcAdmitPhyV01/admit1.aspx
Q. Uksssc समूह ग के Form कैसे भरें?
Ans. Uksssc समूह ग
के form ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल https://uksssc.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Q. UKSSSC Admit Card कैसे डाउनलोड करें?
Ans. UKSSSC Admit Card Download करने के लिए
आपको आयोग द्वााराआ बनाये एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर जाएं और पूछी जानकारी भरें और एडमिट कार्ड का डाउनलोड करें।
अधिक प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए Uksssc Faq page पर जाएं।
मुझे उम्मीद हैं आपको सवालों के सवाब मिल गए होंगे अगर आपका कोई सवाल हैं
तो Comment में पूछ सकते हैं।
अगर आपको इस आर्टिकल से
मदद मिली तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें ।
धन्यवाद!
0 टिप्पणियाँ