एसबीआई (SBI) नेटबैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट कैसे करें | SBI netbanking Profile password reset

एसबीआई (SBI) नेटबैंकिंग के प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट कैसे करें?: SBI नेटबैंकिंग का प्रोफाइल पासवर्ड भूल गए हैं प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट कैसे करें? यदि आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट में एसबीआई आधिकारिक वेबसाइट (onlinesbi.sbi) और YONO App से नेट बैंकिंग के प्रोफाइल पासवर्ड को रिसेट करने के स्टेप्स बताए गए हैं।

एसबीआई नेटबैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट कैसे करें?

एसबीआई (SBI) नेटबैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट कैसे करें | SBI netbanking Profile password reset
How to reset SBI Netbanking profile password in hindi

  1. SBI नेट बैंकिंग पोर्टल onlinesbi.sbi पर जाएं।
  2. Login पर क्लिक कर के continue to login पर क्लिक करें।
  3. अपना यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके login करें।
  4.  अपने फोन प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें।
  5. मेनू से My account and profile पर क्लिक करें।
  6. अब प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें।
  7.  चेंज पासवर्ड्स पर क्लिक करें।
  8. अब, Forget profile Password पर क्लिक करें। 
  9. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज लर के Submit करें।
  10.  तीन विकल्पों में से Approval through ATM debit card को सेलेक्ट कर नेक्स्ट करें।
  11. अपना अकाउंट नंबर चुने और Proceed पर क्लिक करें।
  12. अपना एक्टिव कार्ड नंबर का चयन करें और Confirm करें।
  13.  अपना डेबिट कार्ड डिटेल्स कार्ड होल्डर का नाम, एटीएम की expiry date, ATM pin और कैप्चा कोड दर्ज करें और proceed पर क्लिक करें।
  14. इसके बाद Success का स्क्रीन दिखेगा और कुछ सेकंड के बाद आपके सामने लॉगिन स्क्रीन खुल जाएगी।
  15. अब दोबारा लॉगिन करें और ओटीपी को सबमिट करें।
  16.  इसके बाद स्क्रीन पर सेट प्रोफ़ाइल पासवर्ड पेज दिखाई देगा। यहां पर नया प्रोफ़ाइल पासवर्ड बनाएं।
  17. Enter profile password में नया पासवर्ड डालें।
  18. Confirm profile password में दोबारा नया पासवर्ड डालें।
  19.  इसके बाद Hint question चुनें और उसका उत्तर दर्ज करें।
  20. अंत में Submit पर क्लिक करें।


सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर Your Profile password was set successfully लिखा हुवा आएगा। यानि आपने प्रोफाइल पासवर्ड को बदल लिया है।अब आप SBI नेटबैंकिंग की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

YONO SBI App से इंटरनेट बैंकिंगप्रोफाइल पासवर्ड रिसेट कैसे करें?

YONO SBI App से भी आप SBI Internet banking Profile Password को Reset कर सकते हैं जिसकी जानकारी यहाँ दी गई है।

  • सबसे पहले YONO SBI App को ओपन करें। (Yono app के बारे में अधिक जानें)
  • YONO Mpin डालकर लॉगिन करें।
  • योनो app में नीचे की ओर Service Rewuest पर क्लिक करें।
  • अब Settings पर क्लिक करें।
  • Reset Profile Password पर क्लिक करें।
  • Forgot Profile password पर क्लिक करें।
  • अब सिक्योरिटी क्वेश्चन या ATM Card की जानकारी डालकर Submit करें। यदि आपको सिक्योरिटी क्वेश्चन और उसका जवाब याद है तो उसे डालें नही तो एटीएम नंबर और एटीएम पिन डालकर सबमिट करें।
  • अब अपना नया Profile Password बनाएं और Confirm पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आये OTP को डालें और Submit करें।

 अगर आपने सभी दिशा निर्देश सही से पूरे किए हैं तो आपका प्रोफाइल पासवर्ड सफलतापूर्व चेंज हो जाएगा जिसकी जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी। यदि आपको SBI नेटबैंकिंग का लॉगिन पासवर्ड भूल गए हैं और उसे चेंज करना है तो यह पोस्ट पढ़े-

 एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड रिसेट कैसे करें?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ