एसबीआई (SBi) नेटबैंकिंग लॉगिन पासवर्ड रिसेट कैसे करें । SBI NETBANKING FORGET LOGIN PASSWORD RESET: SBI नेटबैंकिंग का पासवर्ड भूल गया हूँ लॉगिन पासवर्ड रिसेट कैसे करूँ? यदि आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट में एसबीआई नेट बैंकिंग के लॉगिन पासवर्ड को रिसेट करने के स्टेप्स बताए गए हैं।
एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड रिसेट कैसे करें?
![]() |
How to reset SBI Login Password in hindi |
- SBI नेट बैंकिंग पोर्टल onlinesbi.sbi पर जाएं।
- Login पर क्लिक कर के continue to login पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज पर Forgot Username/Login Password ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ड्रॉप-डाउन मेनू में से Forgot My Login Password को सेलेक्ट करें और फिर Next बटन पर क्लिक करें।
- यूजर नेम, बैंक अकाउंट नंबर, देश (Country), मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड को भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
- पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को दर्ज करें।
- एटीएम कार्ड डिटेल्स या प्रोफाइल पासवर्ड या ब्रांच द्वारा अप्रूबल ऑप्शन में एक विकल्प को चुने।
- सबसे आसान विकल्प एटीएम कार्ड डिटेल्स के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और सबमिट करें।
- एटीएम कार्ड को सेलेक्ट कर के confirm करें।
- एटीएम कार्ड डिटेल्स में कार्ड होल्डर नाम, expiry date, एटीएम पिन और कैप्चा डाल कर सबमिट करें।
- अब नया पासवर्ड बनाये और कन्फर्म न्यू लॉगिन पासवर्ड में नए बनाये पासवर्ड को डाले और सबमिट करें।
सबमिट करने के बाद Your login password reset successfully का मेसेज आपके स्क्रीन पर दिखेगा। अब आप अपने नए लॉगिन पासवर्ड के साथ SBI नेटबैंकिंग सर्विस का उपयोग कर सकते हैं।
SBI Login Password को YONO SBI से भी चेंज या रिसेट किया जा सकता है जिसकी जानकारों यहां बताई गई है।
YONO SBI App में SBI Login Password कैसे चेंज करें?
- सबसे पहले YONO SBI App को ओपन करें। (Yono app के बारे में अधिक जानें)
- YONO Mpin डालकर लॉगिन करें।
- योनो app में नीचे की ओर Service Rewuest पर क्लिक करें।
- अब Settings पर क्लिक करें।
- Reset Internet Bainking Password पर क्लिक करें।
- Profile password डालें।
- नया लॉगिन पासवर्ड बनाएं।
यदि आप SBI नेट बैंकिंग का प्रोफाइल पासवर्ड भी भूल गए हैं तो यह पोस्ट पढ़ें - एसबीआई नेटबैंकिंग के प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट कैसे करें?
0 टिप्पणियाँ