अपणि सरकार पोर्टल उत्तराखंड 2025 | Apni Sarkar Portal Uttarakhand: आपणि सरकार पोर्टल उत्तराखंड सरकार की एक ऑनलाइन सेवा है जिसके द्वारा उत्तराखंड के नागरिक बिना सरकारी विभागों के चक्कर लगाए बिना घर से अपने मोबाइल और कम्प्यूटर से ही विभिन्न सरकारी कागजात, प्रमाणपत्र आदि बना सकते हैं या अपने नजदीकी सीएससी (CSC) में जाकर भी बनवा सकते हैं।
अपणि सरकार पोर्टल उत्तराखंड | Uttarakhand eServices Portal
![]() |
Uttarakhand Apni Sarkar Portal 2024 की जानकारी |
उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल (Apuni sarkar portal) को सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग (आईटीडीए) और उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाया गया है। इस पोर्टल में विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने सेवाओं को एक ही जगह पर उपलब्ध कराया गया है। अपणि सरकार पोर्टल को उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नवंबर 2021 में शुरू किया गया है। वर्तमान में लगभग 500 से अधिक सेवाएं अपणि सरकार पोर्टल पर उपलब्ध है।
अपणि सरकार पोर्टल उत्तराखंड (Apuni sarkar portal uttarakhand eservices) को शुरू करने के पीछे उत्तराखंड सरकार का उदेश्य उत्तराखंड के लोगो को ऑनलाइन सेवा के माध्यम से प्रमाण पत्रों व सरकारी कागजात को ऑफिसो के चक्कर लगाए बिना कम खर्च में बनााने की सुविधा देना है।
अपणि सरकार पोर्टल उत्तराखंड से नागरिक अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर से किसी भी सेवा के लिए आवेेदन कर सकते है जिसके लिए मात्र 30 रुपए का शुल्क लिए जाता है। आवेदन करने के बाद आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं और लगभग अधिकतम 3 से 15 दिनों में आवेदन किये सेवा के प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं ।
उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल में उपलब्ध सेवाएं 2025
![]() |
अपणि सरकार पोर्टल की सेवाओ की सूची |
उत्तराखंड सरकार के अपणि सरकार पोर्टल पर लगभग 60+ सरकरीं विभागों की 550+ से अधिक सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। जिसमे से कुछ मुख्य सेवा में ऑनलाइन प्रामान पत्र जारी, पंजीकरण, संशोधन आदि किये जाते है।
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- पर्वतीय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र (सामान्य)
- चरित्र प्रमाण पत्र (ठेकेदारी)
- स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र
- हैसियत प्रमाण पत्र
- उत्तरजीवी प्रमाण पत्र
- रोजगार पंजीकरण
- रोजगार योग्यता संशोधन
- रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण
- जन्म प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- पेंशन सेवाएं
- परिवास रजिस्टर
- परिवास रजिस्टर संशोधन
- कुल 800+ सेवाएं अन्य सेवाएं देखें
अपणि सरकार पोर्टल उत्तराखंड में पंजीकरण (Sign up) कैसे करें?
यदि आप अपणि सरकार पोर्टल से सेवाओ का लाभ लेना है तो उसके लिए पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। पंजीकरण (signup) प्रक्रिया यहाँ बताई गयी है।- सबसे पहले अपणि सरकार पोर्टल की वेबसाइट eservices.uk.gov.in बाद 'यहां साइन अप करें (sign up here)' पर क्लिक करें।
- अब पंजीकरण फार्म को भरे और जमा करें पर क्लिक करें।
- सबमिट करने के बाद पंजीकरण सफल होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस में अपणि सरकार पोर्टल का आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा।
यदि आपके मोबाइल नंबर पर लॉगिन-पासवर्ड मिल चुका है तो अपणि सरकार पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो चूका है और अपने मोबाइल नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके सेवाएं का उपयोग कर सकते है।
अपणि सरकार पोर्टल की सेवाओं के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल की सेवाओं के लिए आवेदन करने के लिए स्टेप्स यहां नीचे बताए गए हैं।
- सबसे पहले अपणि सरकार पोर्टल eservices.uk.gov.in पर जाएं।
- यूजर आईडी (रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल) और पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड भर के लॉगिन करें।
- नए आवेदन के लिए अनुरोध करें पर क्लिक करें।
- विभाग चुने।
- विभाग के अंतर्गत सेवा का चयन जिसके लिए आवेदन करना है।
- आवेदक का फोटो, अनिवार्य दस्तावेज व वैकल्पिक दस्तावेजो को अपलोड कर जमा करें पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म पूछी गई जानकारी को भरे और अंत में जमा करें पर क्लिक करें।
अपणि सरकार पोर्टल से सम्बंधित प्रश्न
महत्वपूर्ण लिंक
आपणि सरकार पोर्टल | eservices.uk.gov.in |
---|---|
सभी सेवाओ की सूची | यहां क्लिक करें |
अपणि सरकार पोर्टल FAQ | Faq के लिए क्लिक करें |
0 टिप्पणियाँ